 |
Image Courtesy - hi.wikipedia.org |
भारतीय रेल हादसों और लेट लतीफी के लिए पहले से बदनाम है| साथ ही लापरवाही का एक मामला और सामने आया है| महाराष्ट्र के लिए विशेष ट्रेन, जिसमें जन्तर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले किसान सवार थे, दिल्ली से रवाना हुई| रेलवे प्रशासन की गलती की वजह से ट्रेन मध्यप्रदेश की तरफ चली गयी और ग्वालियर के पास बानमोर स्टेशन पर पहुचने पर ड्राईवर को गलत दिशा की जानकारी हुई| हद तो तब हो गयी कि 160 किमी चलने के बाद भी रेलवे प्रशासन को इसकी जानकारी भी नहीं हुई|बताया जा रहा है कि मथुरा स्टेशन पर ट्रेन को गलत सिग्नल मिला जिसकी वजह से ट्रेन दूसरे रूट पर चली गयी| अब कारण जो भी रहा हो इस लापरवाही से यात्री तो परेशान हुए ही, साथ ही एक बड़ा हादसा भी टल गया|
Read More at
आजतक
No comments:
Post a Comment