139 दिनों से चल रही हड़ताल FTII छात्रों ने खत्म की, किया ऐलान- शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा
Image Courtesy - Zee News Hindi
फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के छात्रों ने 139 दिन पुरानी अपनी हड़ताल वापस ले ली है।छात्रों ने साफ किया है कि वे क्लास में तो जाएंगे, लेकिन मंत्रालय से किसी तरह की बातचीत नहीं करेंगे।गौर हो कि एफटीआईआई छात्र बीजेपी से जुड़े टीवी कलाकार गजेंद्र चौहान को एफटीआईआई निदेशक बनाए जाने के खिलाफ में हड़ताल पर थे। उनका कहना था कि चौहान के पास उचित अनुभव और कौशल नहीं है| पूरी खबर के लिए क्लिक करें - जी न्यूज़ हिंदी
ख़बरों के छोटे स्वरुप के लिए हमें Follow करें - @newsexcuse
No comments:
Post a Comment