दिल्ली में आज से यानि 21 नवम्बर से पहली तीन दिवसीय विश्व हिंदू कांग्रेस शुरू हो गई है जिसका विषय ‘संगच्छध्वम संवदध्वम’ (साथ चलें, मिलकर सोचें) के हिंदू सिद्धांत पर आधारित है। इसका आयोजन वर्ल्ड हिंदू फाउंडेशन ने किया है। इसमें 53 देशों के करीब 2000 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। कांग्रेस को संघ प्रमुख मोहन भागवत, तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिन्दू का अस्तित्व सबसे पुराना है । ऐसे हिन्दू समाज की पूरी दुनिया को आवश्यकता है। यह हिंदू समाज को दुनियाभर में आने वाली चुनौतियों के समाधान तलाशने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करेगा।
(twitter handle: #WHC2014 #HinduROAR)
इस अवसर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिन्दू का अस्तित्व सबसे पुराना है । ऐसे हिन्दू समाज की पूरी दुनिया को आवश्यकता है। यह हिंदू समाज को दुनियाभर में आने वाली चुनौतियों के समाधान तलाशने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करेगा।
(twitter handle: #WHC2014 #HinduROAR)
No comments:
Post a Comment