Wednesday, 29 October 2014

आज का पंचांग

विक्रम संवत 2071, शक संवत 1936 कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष सूर्यषष्ठी व्रत, प्रतिहारषष्ठी व्रत (मिथिलांचल), डाला छठ (काशी), छठ पूजा-उपवास एवं सायंकाल अस्तंगत सूर्य को प्रथम अर्ध्‍यदान, स्कन्दषष्ठी व्रत, अट्ठाई प्रारम्भ (श्वेत. जैन). राहुकाल 12.04- 13.27 शुभ कार्य व्यापारिक वस्तुओं, लेखाकार्य, शिक्षण, लेखन, शिल्प, कानून, वकालत, वाहन, संपादन आदि वर्ज्य पश्चिम, उत्तर तथा ईशान दिशा में यात्रा

No comments:

Post a Comment